रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
सोनौली बाडर के सीमावर्ती क्षेत्रो मे आलू प्याज के दर्जनो गोदाम बना दिये गये । जिससे तस्करी अपने पुरे फुल स्पिट मे चालू है रात दिन का हो रहे है । तस्कोरो के आने जाने वाले रास्तो मे पडने वाले मकान के बाहर जो बल्ब लगाये है रोसनी के लिये तस्कर उसे फोड दे रहे । रात मे एसएसबी ,और पुलिस को गस्त करते नही देखा जा सकता है । वही दुसरी तरफ नेपाल मे व्यपारी हडताल कर विरोध कर रहे है नेपाल मे
नेपाल मे आलू , प्याज के थोक बिक्रेता ने अनिश्चितकालीन दूकान बंद कर हड़ताल पर चला गयाहै। हड़ताल पर जाने का वजह यह है कि नेपाल सरकार ने आलू,प्याज,फल फूल पर 13प्रतिशत वैट लगा दिया है। इसका विक्रेताओं ने बिरोध जताया है। नेपाल के जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष जितेंद्र महासेठ ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से एक सप्ताह का समय दिया था कि सरकार वैट को वापस ले लें। लेकिन सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने से रविवार से आलू,प्याज के थोक बिक्रेता अनिश्चितकालीन दूकान बंद कर हड़ताल पर चले गये हैं।आलू ,प्याज विक्रेताओं द्वारा अनिश्चितकालीन दूकान बंद करने जनकपुरधाम में आलू 60तथा प्याज 75रुपये तक विक रहीं हैं।भारत से लोग चोरी छिपे आलू,प्याज ला रहे हैं। जो सस्ता पड रहा है और तस्करी भी हो रही है ।