रिपोर्टर रतन गुप्ता
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 02 जुलाई से 31अगस्त तक देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन किया जाएगा। यह ट्रेन कुल 61 फेरों में चलेगी। यात्रियों की पूरी सहूलियत को ध्यान में रखकर रेलवे ने यह ट्रेन चलावाने का निर्णय लिया है।
श्रावण मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई से 31अगस्त तक होगा। वापसी यात्रा के लिए 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 03 जुलाई से 01 सितंबर तक किया जाएगा। ट्रेन कुल 61 फेरों में चलेगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 02 जुलाई से 31 अगस्त प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.50 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.53 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.00 बजे, सुल्तानगंज से 07.00 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 03 जुलाई से 01 सितंबर तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान कर बांका से 19.52 बजे, बरहट से 20.50 बजे, भागलपुर से 22.00 बजे, सुल्तानगंज से 22.32 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.02 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.22 बजे, दिघवारा से 05.52 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चौरीचौरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।
ब्लॉक की वजह से नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेने———-
लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा, गोंडा-बाराबंकी, गोंडा-गोरखपुर, रमईपुर-विसवां खंड पर ट्रैक मेंटेनेंस के लिए 02 जुलाई को ब्लाॅक दिया जाएगा। इस वजह से 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 90 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 35 मिनट, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 मिनट, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 10 मिनट, 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 120 मिनट, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस 115 मिनट, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्प्रेस 70 मिनट व 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 45 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलाई जाएगी