रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
सोनौली बाडर से 4 किलोमीटर पर स्तिथ भैरहवा गौतम बुद्ध अन्तराष्टिय एयरपोर्ट से भैरहवा दिल्ली की उडान सुरु होने वाली है भारतीय नागरिक आधार ,पेन कार्ड ,पास्पोर्ट ,मे से कोई एक आईडी दिखा कर दिल्ली जा सकते है । और दिल्ली से भैरहवा आ सकते है । सुरक्षा और चेकिग मे कई सुरक्षा एजन्सी जाँच के लिये तैयार रहे गी ।
नेपाल वायुसेवा निगम भैरहवा से नई दिल्ली, भारत के लिए सीधी उड़ान भरने जा रही है। निगम, वर्तमान में काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है, क्षेत्रीय हवाई अड्डे भैरहवा और गौतम बुद्ध हवाई अड्डे से भी सीधे उड़ान भरेगा। निगम के प्रवक्ता रमेश पौडेल ने बताया कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी को नई दिल्ली से हवाई मार्ग से जोड़ने और धार्मिक पर्यटकों को लाने के उद्देश्य से भैरहवा-नई दिल्ली उड़ान शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भैरहवा-दिल्ली उड़ान 10 दिन के अंदर शुरू हो जायेगी.
साथ ही प्रवक्ता पौडेल ने बताया कि नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन भैरहवा से दूसरे पड़ोसी देश हांगकांग, चीन के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रहा है. प्रवक्ता पौडेल ने कहा, “निगम इन दोनों गंतव्यों के लिए एक ही समय में उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रहा है।” उड़ान अनुसूची, सभी आवश्यक उड़ान प्रबंधन जानकारी को एक या दो दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।
पौडेल के अनुसार, निगम ने भैरहवा से नई दिल्ली और हांगकांग सहित अन्य देशों के लिए सीधी उड़ान का विस्तार करने की योजना बनाई है। एनएसी भैरहवा से दुबई और कतर के दोहा जैसे गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें भी भरेगा।