गोरखपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रमों में 800 लोग करेंगे शिरकत, जांच तेज


रिपोर्टर रतन गुप्ता गोरखपुर

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण होटलों के अलावा अन्य ठहराव वाले स्थानों पर संपर्क किया है। खुफिया विभाग भी सभी जगहों पर रुकने वालों की जानकारी जुटा रहा है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर का पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा निरीक्षण किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर में दो जगहों पर संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दोनों कार्यक्रमों में आठ सौ लोगों के शिरकत करने की सूची तैयार की गई है। हालांकि, यह संख्या अभी बढ़ सकती है। सुरक्षा को लेकर एसपी जीआरपी डॉ. अवधेश सिंह ने मंगलवार को रेलवे परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया।

उधर, एसपीजी ने एसपी सिटी के साथ एक बार फिर गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। लेकिन, प्रधानमंत्री का आफिशियल मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है। खबर है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 8 एसपी, 11 एएसपी, 22 सीओ की ड्यूटी तय कर दी गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर, दरोगा, सिपाही व महिला सिपाही भी ड्यूटी में रहेंगे।

सात जुलाई को प्रधानमंत्री का गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है चार सौ लोग गीता प्रेस के कार्यक्रम में और इतने ही लोग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अपनी तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों ने गोरखपुर मंडल के अफसरों के साथ बैठक भी की थी। सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों ने खाका तैयार कर लिया है।
संभावित कार्यक्रम को देखते हुए फोर्स की संख्या, ड्यूटी चार्ट तैयार करने के साथ ही पुलिस वालों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण होटलों के अलावा अन्य ठहराव वाले स्थानों पर संपर्क किया है। खुफिया विभाग भी सभी जगहों पर रुकने वालों की जानकारी जुटा रहा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क है।

Leave a Reply