रिपोर्टर रतन गुप्ता गोरखपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले पूर्वोत्तर रेलवे अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहले वंदे भारत का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। इस बीच बुधवार को उसका रूट फाइनल हो गया है। यह ट्रेन सवा चार घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचा देगी। यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले पूर्वोत्तर रेलवे अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले रेलवे प्रशासन वंदे भारत का ट्रायल भी कर लिया है।
वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह लखनऊ में 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंच जाएगी। हालांकि ट्रायल के दौरान यह समय से 15 मिनट पहले ही लखनऊ पहुंच गई थी।
वंदे भारत गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इन स्टेशनों के बीच एक दो स्टापेज और बढ़ाए जाने की तैयारी है, जिसे एक से दो दिनों के अंदर फाइनल कर दिया जाएगा।
प्रस्तावित किराए की बात करें तो एसी चेयर कार क्लास में एक यात्री के लिए 795 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) के लिए 1525 रुपये हो सकता है। हालांकि, अभी रेलवे बोर्ड ने किराए की घोषणा नहीं की है। इस पर भी 48 घंटे के अंदर फैसला हो सकता है।