बस्ती मण्डल में इस वर्ष 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

बस्ती । बस्ती मण्डल में इस वर्ष 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुये मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने का निर्दश दिया है। मण्डलीय अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रत्येक ग्राम सभा में विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण करके ग्रामवन की स्थापना की जाये। उन्होंने बताया कि बस्ती जनपद में 3958620, संत कबीर नगर में 2918040 तथा सिद्धार्थनगर में 4136960 वृक्षारोपण किया जायेगा।
उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण के लिये चिन्हित स्थलों, गड्ढ़ों की खुदायी एवं सिंचाई व्यवस्था की जानकारी सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करायें। प्रभागीय वनाधिकारी से सम्पर्क करके निर्धारित नर्सरी से पौध प्राप्त करें एवं निर्धारित स्थल तक समय से उपलब्ध करायें। प्रत्येक स्थल पर स्मार्ट फोन से अच्छांश एवं देशांतर सहित फोटोग्राफी की व्यवस्था करायें। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें। वृक्षारोपण कराने के एक सप्ताह के भीतर फोटोग्राफ सहित विवरण प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करायें। जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा 30 सितम्बर 2023 तक वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण एवं पौधों की जीवितता का सत्यापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बस्ती के 14 ब्लाक में 28 पौधशालाओं में 6451583, संत कबीर नगर के 09 ब्लाक में 22 पौधशालाओं में 4032000 तथा सिद्धार्थनगर के 14 ब्लाक के 28 पौधशालाओं में 5991710 पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण के दृष्टि से नन्दनवन की स्थापना की जायेगी। एक हेक्टेयर क्षेत्र में आयुषवन स्थापित किया जायेगा, जिसमें औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। प्रत्येक ग्रामसभा में ग्रामवन की स्थापना की जायेगी।
…………………………………….

Leave a Reply