Breaking News

मिलेट्स पुंरुद्धार योजनान्तर्गत निःशुल्क वितरण हेतु प्राप्त सांवा, कोदा, ज्वार एवं अरहर के बीज मिनीकिट को विकास खण्ड-बस्ती सादर के कृषकों में वितरित किया गया

बस्ती 05 जुलाई 2023। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह द्वारा मिलेट्स (श्रीअन्न) को बढ़ावा देने के उद्देश्य़ से कृषि विभाग द्वारा संचालित मिलेट्स पुंरुद्धार योजनान्तर्गत निःशुल्क वितरण हेतु प्राप्त सांवा, कोदा, ज्वार एवं अरहर के बीज मिनीकिट को विकास खण्ड-बस्ती सादर के कृषकों में वितरित किया गया। उन्होंने कृष्ण चन्द्र पाण्डेय पुत्र भगौती प्रसाद, ग्राम-करमागजा को साँवा (03 किग्रा0 पैकिंग), मेहरून्निशा पत्नी मो0 सलीम, ग्राम-देवरिया को अरहर (03 किग्रा0 पैकिंग), साविदा पत्नी गालिब हुसैन, ग्राम-खैराती को कोदो(03 किग्रा0 पैकिंग), तथा विकास खण्ड साऊँघाट की कृषक वन्दना चैधरी पत्नी चरन सिंह, ग्राम-धमौरा को अरहर (03 किग्रा0 पैकिंग) का वितरण किया। कृषकों को साँवा, कोदो, ज्वार एवं अरहर को लाइन से बुवाई कराने एवं अन्य तकनीकी जानकारी दी गयी तथा खरपतवार नियंत्रण हेतु पेंडीमेथलीन 30% ई0सी0 1000 से 1200 मिली0ली0 रसायन 200 से 250 ली0 पानी में घोल बनाकर बुआई से 03 दिन के अन्दर 01 एकड़ में छिड़काव करने की सलाह दी गयी।
इस अवसर पर पर अविनाश चन्द्र तिवारी, संयुक्त कृषि निदेशक, बस्ती मण्डल, बस्ती, अनिल कुमार उप कृषि निदेशक, बस्ती, मनीष कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी, हरेन्द्र प्रसाद, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बस्ती सदर, दिलीप चैधरी सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बस्ती सदर एवं सुनील प्रभारी राजकीय बीज भण्डार, बस्ती सदर उपस्थित रहे।
…………………………………….

Leave a Reply