नेपाल मे गोरखपुर की महिला सरगना गीता तिवारी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

गीता तिवारी को विभिन्न घटनाओ में तलाश थी नेपाल पुलिस को

*नेपाल पुलिस को गोरखपुर की महिला सरगना गीता तिवारी को रुपन्देही पुलिस ने भैरहवा में गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक कई स्थानो पर महिला ने र्चोरी, लुट, हत्या जैसे मामले में संलग्न रहने के आरोप में भारतीसे जमानत पर रिहा हुई । गीता तिवारी को रुपन्देही पुलिस ने नेपाल मे भी बिभिन्न स्थानो पर चोरी और घटना में संलग्न रहने के आरोप में गिरफ्तार का लिया है।
*नेपाल रुपन्देही प्रहरी प्रमुख प्रहरी उपरिक्षक भरत बहादुर विश्वकर्मा ने बताया की
भैरहवा में हुए सिलसिलेवार चोरी घटना की मूख्य आरोपी भारत के गोरखपुर निवासी ४३ बर्षिय गीता तिवारी ने सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ३ निवासी हेमन्त कुमार हलवाई के घर से सोने का गरगहना मूल्य ५० लाख बराबर का चोरी के घटना में संलग्न रही । इसी सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ३ निवासी डाक्टर नरेन्द्र चौधरी के घर से सोने, चाँदी का गहना, ल्यापटप और ३ लाख ८० हजार रुपैया चोरी में संगलन। सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ८ निवासी हुमनाथ पाण्डे के घर से ६० हजार नगद के साथ ल्यापटप, मोबाईल, सोने का अंगूठी चोरी में संलग्न। सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ९ निवासी श्याम सुन्दर अग्रवाल के घर से सोने का गहना, ल्यापटप मोबाईल लगायत नगद १ लाख १५ हजार लूट मे संगलन प्रहरी दावा किया है ।
नेपाल पुलिस ने गीत तिवारी को सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ३ निवासी दिपक यादव के घर से गिरफ्तार किया है। साथ मे कटुवा पेस्तोल जैसे दिखने वाला पेस्तोल १ , केएफ ७ दशमलव ६५ लिखा गोली ३ राउण्ड, २ खुकुरी, १ चक्कु, सलाई रिन्च ३ , छिनी १ , एक मोटरसाईकल , भारतीय नम्बर प्लेट स्कुटि १, ग्यासकटर, ६ सौ ६५ नेपाली रुपया और ५ हजार ४ सौ ४५ भारतीय रुपया बरामद किया हैं । पुलिस ने चोरी एवं डैकती सम्बन्धि कसुर में 5 दिन म्याद थप कर अनुसन्धान किया जा रहा है। अपराधी घटनाओ सम्बन्धि कसुर के साथ पूछताछ और तिवारी के समूह के अन्य सदस्य लोगो का तलास जारी है।

Leave a Reply