नेपाल मे टूरिस्ट लाचार, कैसीनो , बीयरबार , रंगरलिया में अब भी करोड़ों का कारोबार


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

रंगरलिया ,बीयरबार , कैसीनो के धंधे भारतीय नोटो का चलन में नहीं कोई कमी, बड़े नोटों से ही काम चला रहे संचालक

GORAKHPUR: पड़ोसी देश नेपाल के अचानक इंडियन करेंसी के नोटों को बैन करने से नेपाल घूमने के शौकीनों को तो करेंसी की व्यवस्था करने में माथापच्ची करनी पड़ रही है। लेकिन वहां चलने वाले कैसीनो के धंधे की सेहत पर इस बैन का कोई फर्क नहीं पड़ा है। मानें तो नेपाल में डेली भारत के बड़े500 नोटों की माया से करोड़ों का वारा-न्यारा हो जा रहा है। कैसीनो संचालक खुद ही कस्टमर्स के बड़े नोटों की अदला-बदली कर ले रहे हैं ताकि उनके धंधे में दिक्कत न हो। हालांकि अगर यहां के लोग नेपाल के कैसीनो में पहुंचने के पहले ही बड़े नोटों के साथ पकड़े जाते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

भारतीय पर्यटक छुट्टियों में घूमने के लिए गोरखपुर में नजदीक स्थित नेपाल सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। पोखरा, काठमांडू समेत नेपाल में कई ऐसी जगहें हैं जहां गोरखपुर सहित आसपास के शहरों से लोग जाते हैं। हाल ही में अचानक नेपाल सरकार द्वारा भारत के नोट बैन कर दिए गए। जिसके चलते यहां घूमने जाने वाले लोगों को अब सौ 500 के नोट ही कैरी करने पड़ रहे हैं। जिसका अधिक रेट पर इस्चेन्ज करने मे खर्चा हो रहा है ।

करेंसी एक्सेंज के धंधे में तेजी

भारतीय नोटों के साथ ही इंडियन नोटों को नेपाली करेंसी में कनवर्ट करने के धंधे में भी तेजी आई है। गोरखपुर के बैंक रोड और बॉर्डर के पास सोनौली में करेंसी बदली जा रही हैं। इसके बदले दुकानदार 10%प्रतिशत तक फायदा कमा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लोगों को इसके लिए दस हजार पर 10% प्रतिशत कमीशन का भुगतान तक करना पड़ रहा है।

कैसीनो में कोई टेंशन नहीं

वहीं, नेपाल के भैरहवां में कैसीनो, बीयरबार हुकाबार खुलने के बाद से गोरखपुर समेत दिल्ली और मुंबई से बस्ती ,सिद्धाथनगर के भी शौकिन लोग यहां पहुंचते हैं। भैरहवां में स्थिति ये है कि जहां पहले यहां एक ही कैसीनो हुआ करता था, अब भीड़ और फायदा देख चार और नए कैसीनो खुल गए हैं। मानें तो कैसीनो में हर दिन 50 से 60 लाख की इनकम होती है। वहीं महीनों का करोड़ों का कारोबार नेपाल में इंडियंस के भरोसे चल रहा है। इन कैसीनोज में नेपाल के लोगों को घुसने की परमिशन तक नहीं है। यहां केवल अदर कंट्री के लोग ही जा सकते हैं। लिहाजा हर दिन सैकड़ों लोग तो केवल गोरखपुर से ही जाकर लाखों रुपए का वारा-न्यारा करते हैं।

सोनौली बाडर से टैक्सी फ्रिय सेवा कैसीनो के लिए बाकायदा जाती है

कैसीनो का धंधा गोरखपुर लखनऊ , महराजगंज से ही पनप रहा है। यहां पर रेग्युलर जुआरी हैं जिनका नेपाल के कैसीनो में मोबाइल नंबर से लगाए घर का अड्रेस तक दर्ज है। गोरखपुर के इन शौकीनों को कोई तकलीफ न हो इसका भी नेपाल के कैसीनो संचालक खुब ध्यान रखते हैं। नेपाल का एक नामी कैसीनो संचालक तो डेली गोरखपुर में एक बस खड़ी करता है जो केवल कैसीनो के शौकीनों को नेपाल तक ले जाती और छोड़ती है। कैशिनो ,मे मुजरा ,डान्स रात भर रंगरिलिया होती है ।
भारतीय युवक नेपाल मे जाकर नेपाली शराब का सेवन कर रहे.है और घरो मे चोरी कर कैसीनो मे जाकर हार रहे जब तक इनके पास पैसा कैशीनो के बास लडकिया आगे पीछे घुमती है जब शराब का नशा उतरता.है तो कैसिनो के बाहर मिलते है भारतीय युवक कौन इनको बचाये गा ?

Leave a Reply