सोनौली ,नौतनवा क्षेत्रो मे बनाये गये है दर्जनो कबाड की दुकान अभी एक दुकान सीज हुआ


रिपोर्टर रतन गुप्ता नौतनवा
भारत नेपाल सीमाक्षेत्रो मे दर्जनो कबाड के दुकान बनाये गये है धिरे धिरे यह धंधा बहुत तेजी चल रहा इन दिनो नेपाली ,भारतीय टको को काट कर बेचा जा रहा अधिकत टके बसे चोरी की होती है । लोहा ,पीतल ,तामा भी नेपाल से आ रहे है ।इस कबाड के कारोबार मे कानपुर जादा भेजे जा रहे है । अभी हाल मे एसडीएम नौतनवा ने एक कबाड की दुकान पर कार्यवाई किये ।अब बाकी के दुकानो पर कब होगी कार्वाई इस पर पुलिस जाँच कर रही है ।

भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के निकट एक कबाड़ की दुकान पर एसडीएम नौतनवां के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने छापा डाला। अवैध रूप से नेपाल से लाए गए कबाड़ को बरामद कर सील कर दिया गया।
सोनौली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास एक व्यक्ति ने स्क्रैप की दुकान खोली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप की दुकान की आड़ में दुकानदार तमाम तरह के सामानों की अवैध खरीद फरोख्त कर रहा था। नेपाल की पगडंडियों के रास्ते से तमाम वाहनों को लाकर अवैध रूप से उसे काट कार स्क्रैप बना रहा था। इसी सूचना पर सोमवार की शाम पुलिस और एसएसबी के साथ एसडीएम ने छापेमारी कर जांच की गई तो दुकान में दो नेपाली नंबर के ट्रैक्टर के कबाड़ भारी मात्रा में बरामद किए गए।

एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुकान पर छापेमारी कर जांच की गई है। नेपाली नंबर के ट्रैक्टर और भारी मात्रा में कबाड़ बरामद हुए हैं। दुकान को सील कर वाणिज्य और कस्टम विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply