नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी सीता दहाल को निधन

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनोली /नेपाल
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल “प्रचंड”की धर्म पत्नी सीता दहाल की मृत्यु बुधवार की सुवह 8.33वजे निधन हो गया है।वे 69बर्ष की थी। पिछले कुछ समय वे वीमार थी ।प्रधानमंत्री के निजी चिकित्सक प्रो 0 डा० युवराज शर्मा ने आज 9:33 बजे सीता दहाल को निधन की जानकारी दिए । सीता दहाल की अन्तेष्टि ,आज ,केन्द्रीय कार्यालय मे श्रद्धाजली दी जाये गी ।

Leave a Reply