सोनौली कस्बे से एक ही परिवार की दो नाबालिक लडकिया परिवार के लोगो को नशे की दवा खिलाकर रात से गायब

रतन गुप्ता महाराजगंज

भारत नेपाल बाडर के सोनौली कस्बे से एक ही परिवार की दो नाबालिक लड़कियां गायब है सोनौली पुलिस उनकी तलाश कर रही है मामला क्या ,क्यो भागी कही कोई.भगा तो नही लेगया कोई ??

भारत नेपाल बाडर सोनौली अति खतरनक क्षेत्र से दो लडकियो के गायब होने की सूचना मिली है । सोनौली पुलिस उनके परिवार के सम्पर्क मे है ओर जानकारी लेरहे है आप को बता दे की आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे से दो नाबालिग लड़कियां अपने परिजनों को नशीली दवा खिलाकर देर रात गायब हो गयी। दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में एलर्ट हो गया है ।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की देर रात को सोनौली कस्बे के एक मोहल्ले से एक ही परिवार की दो लड़कियां अपने परिजनों को रात में नशे की दवा भोजन में खिला कर लापता हो गई। आज बुधवार की सुबह उनके परिजनों को कुछ लोगों ने जगाया तो वह हो उठे और देखा कि दोनों लड़कियां गायब है। आसपास तलाश किया न्हीं मिली तो पुलिस में पहुंची। पुलिस को दो लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों तरफ अपने मुखवीरों का जाल बिछा दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पुलिस टीम के साथ लड़कियों की तलाश में जुट गए है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली है। शीघ्र ही उन्हें ढूंढ निकाला जायेगा ।

Leave a Reply