नेपाल मे धर्मांतरण रोकने के लिए जिलाअधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

नेपाल मे धर्मांतरण रोकने के लिए आज गुरुवार को राष्ट्रीय एकता अभियान धनुषा द्वारा धनुषा जिला के जिलाअधिकारी काशीराज दाहालको ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन पत्र में उल्लेख है कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन द्वारा पैसे के लोभ में धनुषा ज़िला में भी धर्मांतरण किया गया जा रहा है। वहीं लव जिहाद तथा बंग्लादेशी तथा रोंगहिंया मुस्लिम भी घुसपैठ भी धर्मांतरण का कारण है। अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो यह नेपाल के साथ धनुषा ज़िला के लिए खतरा हो जाएगा। अगर सरकार इस पर रोक नहीं लगाई तो राष्ट्रीय एकता अभियान द्वारा सख्त आन्दोलन किया जाएगा। रवि साह, विकास झा,राम पुकार साह,गगन साह ज्ञापन पत्र सौंपने के समय मौजूद था। नेपाल मे पैसा लेकर धर्म परिवर्तन की घटनाये भारी संख्या मे हो रही है । लोग ईसाई और मुस्लिम बन रहे है ।

Leave a Reply