सोनौली मे चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

भारत नेपाल बाडर का सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल से सटे गांव पिपरहिया के पास सोनौली पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ कर उसके पास से एक मोटर साइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी के मामले में पुलिस नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में जांच पड़ताल कर रही थी कि इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिला की एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल लेकर पिपरिया के रास्ते नेपाल जा रहा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह पूरे दल बल के साथ पिपरहिया चौराहे पर पहुंचकर नेपाल जा रहे संदिग्ध युवक को रोक कर उसे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। उसके कागजात की जांच किया तो वह किसी तरह का पेपर नहीं दिखा सका। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम गणेश दुबे पुत्र विश्वनाथ दुबे उम्र 20 वर्ष रामनगर टोला मरचहवा थाना नौतनवा का निवासी बताया है। उसने यह भी बताया कि बाइक चोरी की है जिसे लेकर नेपाल जा रहा था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी सोनौली सिपाहियों के साथ घेराबंदी कर एक वाहन चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे चालान किया जा रहा है । बरामद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर यूपी 053v6765 है।

Leave a Reply