CM योगी की लंबी उम्र के लिए हरिद्वार से 51 लीटर गंगा जल लेकर गोरखपुर मंदिर निकला ‘भक्त’


रिपोर्टर रत्न गुप्ता

हरियाणा के निवासी राजकुमार मडिया भिवानी जिला के रहने वाले हैं, इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व की कार्यशैली को देखते हुए योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मान लिया है। लंबी उम्र की कामना करने के लिए राजकुमार ने हरिद्वार से जल लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर 15 तारीख तक पहुंचने का बीड़ा उठाया और आगे बढ़ते हुए जा रहे हैं।
हरियाणा के रहने वाले राजकुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मान लिया है। वहीं अपने गुरु की लंबी आयु के लिए चेले को प्रतिज्ञा जान कर हर कोई हैरान है। 1.5 क्विंटल का रथ और उस पर 51 लीटर गंगा जल लेकर मुख्यमंत्री योगी की लंबी आयु को लेकर पैदल गोरखपुर के लिए निकले हैं। गोरखनाथ मंदिर में गंगा जल चढ़ा कर वो अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेंगे। राजकुमार के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।अब राजकुमार 15 तारीख को गोरखपुर पहुंच कर जल चढ़ाएंगे।

51 लीटर गंगा जल लेकर निकला भक्त
बस्ती जनपद का एनएच 28 बोल बम के जयकारे से गूंजता रहा कांवड़ यात्रियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। कंडियों के बीच चल रहे हरियाणा के शिव भक्त पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उस की भक्ति को जान कर हर कोई हैरान हो गया। डेढ़ कुन्तल का रथ और रथ पर 51 लीटर गंगा जल लेकर हरिद्वार से चल कर भक्त गोरखपुर की ओर बढ़ रहा है। हरियाणा के भक्त राजकुमार ने हिन्दुत्व की कार्यशैली की अलख जगाने वाले मुख्यमंत्री योगी के लम्बी उम्र की प्रार्थना के लिए जल उठाया है।

शिवभक्त के जज्बे को हर जगह मिल रहा सम्मान
बताया जाता है कि लाखों की संख्या में शिव भक्त का हुजूम अपनी मन्नतों को लेकर कांवड़ लेकर शिवालयों के लिए निकले हैं। इससे कुछ ऐसे लोग भी दिखे जिनकी मनौती पूरी भी हो चुकी थी। ऐसे में एक कांवड़िया डेढ़ क्विंटल का रथ लेकर गोरखपुर की तरफ जाता दिखा। हरियाणा प्रदेश के निवासी राजकुमार मडिया भिवानी जिला के रहने वाले हैं। इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व की कार्यशैली को देखते हुए योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मान लिया है।
15 जुलाई को पहुंच जाएंगे गोरखपुर
राजकुमार ने हरिद्वार से जल लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर 15 तारीख तक पहुंचने का बीड़ा उठाया। फोरलेन पर शिव भक्त राजकुमार के जज्बे को देखते हुए लोग जगह जगह सेवा करते दिखे उसकी भक्ति गुरु के मान सम्मान को लेकर एक प्रेरणा की तरह दिखाई पड़ती है। राजकुमार का मानना है कि गुरु के मान सम्मान में लिया गया यह संकल्प पूर्ण होगा। वह 15 तारीख को जल लेकर गोरक्षनाथ मंदिर पर पहुंच जाएंगे

Leave a Reply