दो चीनी गिरफ्तार अवैध घुसपैठ की वजह से नेपाल- भारत खुली सीमा चुनौती बन रहा

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवैध ढंग से घुसने का प्रयास कर रहे दो चीनी नागरिकों को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था. बॉर्डर से घुसपैठ के दौरान गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है. 2023 यानी इसी साल बिहार पुलिस ने इमिग्रेशन, कस्टम व एसएसबी के सहयोग से 12 देशों के 41 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी बिहार में की है. इन सब के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करते हुए उनको न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया है.

नेपाल – भारत सीमा से गिरफ्तार हुए 28 विदेशी नागरिक

बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को बताया कि 41 में से सबसे अधिक 28 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी बिहार से सटे भारत-नेपाल सीमा पर की गयी है. यह लोग अवैध ढंग से बिहार के रास्ते देश में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इनके अलावा 13 अन्य विदेशी नागरिकों में छह को सोना तस्करी, चार को मद्यनिषेध और एक-एक को एनडीपीएस, अवैध मुद्रा तथा अवैध आग्नेयास्त्र के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

भारत नेपाल बाडर पर इन देशों के नागरिक बिहार में हुए गिरफ्तार

जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस साल नेपाल, सूडान, म्यांमार, रूस, चेक रिपब्लिक, तिब्बत (चीन), पूर्वी अफ्रीका (युगांडा), उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, बांग्लादेश, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा चीन के नागरिकों को बिहार में गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में अनुसंधान चल रहा है.

जांच में मिले सबूत के आधार पर चीनी नागरिकों पर होगी कार्रवाई एडीजी मुख्यालय ने बताया कि 22 जुलाई को मोतिहारी जिले के रक्सौल थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार दो चीनी नागरिकों झाओ जिंग एवं फू कोंग पर रक्सौल के हरैया ओपी में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है, बॉर्डर का मामला देखते हुए हर बिंदु पर अनुसंधान किया जायेगा. मिलें सबूतों के आधार पर चार्जशीट होगी, तब विस्तृत रूप से उनके बिहार प्रवेश की मंशा का पता लगेगा. फिलहाल बगैर भारतीय वीजा अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया है.

बता दें भारत-नेपाल खुली सीमा इन दिनों सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती बनती जा रही है. उतराखंड से लेकर बंगाल तक लगभग 1700 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी इस सीमा पर इन दिनों सबसे बड़ी चुनौती ‘थर्ड नेशन सिटीजन’ बनते जा रहे है. इन दोनों देशों की खुली सीमा का फायदा इस सीमा से गुजरने वाले दूसरे देशों के नागरिक उठा रहे है. खुली सीमा का फायदा उठाकर विदेशी नागरिक लगातार नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में एक दर्जन से ज्यादा विदेशी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तरीके से आवाजाही करते हुए और फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। विदेशी नागरिको की गिरफ्तारी सोनौली ,रेक्सौल बाडर से लगातार धुसपैठ होने के समाचार मिल रहे है । खुली सीमा का फायदा भरपुर उठा रहे है ।

Leave a Reply