पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर नेपाल से भारत आई नेपाली टमाटर नेपाल से भारत आ रहा बाडर पर क्या कर रही एस एस बी ,पुलिस


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

पाकिस्तान सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा तो सरहद पर सतर्कता और जांच बढ़ा दी गई। उसी के बाद 15 जुलाई को तीन टन टमाटर नेपाल के रास्ते तस्करी को लाए जाने के दौरान महराजगंज में पकड़ा गया।

नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी सीमा हैदर की इंट्री ने देश में तो हलचल मचाया ही है, टमाटर भी और तमतमा गया है। आवक कम होने से ग्राहकों की जेब और ज्यादा ढीली हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा तो सरहद पर सतर्कता और जांच बढ़ा दी गई। उसी के बाद 15 जुलाई को तीन टन टमाटर नेपाल के रास्ते तस्करी को लाए जाने के दौरान महराजगंज में पकड़ा गया। इसका सीधा असर गोरखपुर की मंडी पर भी पड़ा। एक हफ्ते पहले सब्जी मंडी में आठ गाड़ी नेपाल टमाटर तस्करी करके लाया जा रहा था, वहीं सख्ती बढ़ने के बाद अब दो गाड़ियां भी मुश्किल से उतर पा रही हैं।

आवक कम होने की वजह ही है कि दस दिन पहले तक ममंडी में जिस नेपाली टमाटर का भाव 60 से 80 रुपये किलो था, अब 80 से 100 रुपये पहुंच गया है। दरअसल, एडीजी अखिल कुमार ने ऑपरेशन कवच के तहत गांव में बनाई गईं टोलियों और पुलिस को सक्रिय कर दिया है।

ऑपरेशन कवच के तहत भारत-नेपाल सीमा पर युवाओं की टोलियां बनाई गई हैं, जो पुलिस को खुफिया जानकारी देती हैं। एक टोली में नई उम्र के दस युवाओं को शामिल किया जाएंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देंगे। तस्करी और आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस ने यह प्रयोग किया है। इसके पहले से ग्राम सुरक्षा समितियां भारत-नेपाल सीमा पर नजर रखती थीं। प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिस नेपाल से सटे सात जिलों में पूर्व सैनिक या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर चुकी है। अचानक एडीजी ने सभी को सक्रिय कर दिया तो इसका असर नेपाली टमाटर पर पड़ने लगा है।

सरहद पर 570 किमी में 300 से ज्यादा पगडंडियां
उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की 570 किलोमीटर सीमा लगी है। दोनों देश में आने-जाने के लिए सोनौली, खूंनवा, रुपईडीहा के अलावा 300 से अधिक पगडंडियां हैं। इन रास्तों से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के घुसपैठ करने व तस्करी की आशंका बनी रहती है।

पगडंडियों पर बढ़ाई गई गश्त
पगडंडी के रास्ते भारत में आने और यहां से जाने वालों पर एसएसबी, खुफिया एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस नजर रख रही है। एडीजी के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थानों की पुलिस अपने क्षेत्र में एसएसबी के साथ पेट्रोलिंग कर रही है।
प्रतिबंधित है नेपाल से टमाटर का आयात
भारत-नेपाल सीमा पर आयात-निर्यात के लिए निर्धारित केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें इनलैंड कस्टम स्टेशन (अंतरदेशीय सीमा शुल्क केंद्र) कहते हैं। कोई भी व्यापारी या दलाल बगैर आइईसी (आयात-निर्यात कोड) प्रमाणपत्र के आयात नहीं कर सकता। सामान्य तौर पर चावल, गेहूं, फल व सब्जियां भारत से नेपाल निर्यात की जाती हैं तो नेपाल से जड़ी-बूटी, तेजपत्ता, दालचीनी आदि का आयात होता है। टमाटर का भारत से नेपाल को निर्यात तो किया जा सकता है, लेकिन आयात प्रतिबंधित है।सोनौली बाडर तस्करी जम कर हो रही है बाडर पर तैनाद एस एस बी ,पुलिस रातो मे गस्त नही करते है । तस्कर जम कर तस्करी करते नजर आते है । जिससे नेपाल से घुसपैठ दलालो के माध्यम से जारी है ।

Leave a Reply