रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज
जांच के दौरान रजिस्टर में आशा कार्यकर्ताओं का नाम व नंबर मिला
महराजगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्ष्मीपुर कस्बे में निजी अस्पतालाें पर छापा मारा। टीम ने निजी दो अस्पतालों की ओटी सील कर दी गई। जांच के दौरान अस्पताल के कागजात वैद्य नहीं मिले। वहीं अस्पतालों के रजिस्टर में आशा कार्यकर्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर व उनके क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के डेटा भी मिले।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को लक्ष्मीपुर बाजार में दो प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापा डालकर कर आपरेशन थियेटर को सील कर दिया। जांच के दौरान महिलाएं भर्ती मिलीं। पूछताछ में पता चला कि एक से दो दिन पहले उनका आपरेशन हुआ है। दोनों अस्पताल के संचालन का कोई वैद्य पत्रावली नहीं पाई गई। जब टीम ने रजिस्टरों की जांच कर रही थी, उस दौरान छह दर्जन से अधिक आशाओं के नाम, मोबाइल नं व उनके क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की सूची मिली।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि निजी दो अस्पतालों की ओटी सील कर दी गई। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जिन आशाओं के नाम मिले हैं, उनकी भूमिका की जांच की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. वीके शुक्ला, विज्ञानमय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।