नेपाल मे भारतीय पर्यटक फसे भूस्खलन के कारण मुगलिन नारायणगढ़ सड़क अवरुद्ध

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

नेपाल मे भूस्खलन के बाद चितवन का मुगलिन नारायणगढ़ सड़क खंड फिर से अवरुद्ध हो गया है। सुबह 7 बजे इच्छाकामना गाँव पालिका-7 के कालीखोला के पास भूस्खलन के बाद सड़क अवरुद्ध हो गई है ।

जिला पुलिस कार्यालय चितवन के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी विजयराज पंडित ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क दोनों तरफ से बंद हो गयी है. बारिश के बाद यह सड़क कई बार भूस्खलन से अवरुद्ध हो चुकी है। कल रात भी भूस्खलन से सड़क अवरुद्ध हो गई थी। हालांकि सुबह कुछ देर के लिए यह चालू हुआ लेकिन फिर से जाम हो गया

सोनौली बाडर नेपाल धुमने जाने वाले पर्यटक मुग्लिग , नारायणघाट मे फसे पडे है । और बर्षा होने से लगातार पहाड से पत्थर गिर रहे है । तीन मोटरसाईकिल पर पत्थर गिरने से 4 लोग घायल हो गये है । जिनको अस्पताल मे भर्ती कराये गये है । गुग्लिग ,नारायणघाट मे एम्बूलेन्स सहित नेपाल पुलिस तैनाद है । दर्जनो भारतीय कारे काठमान्डू ,पोखरा न जाकर वापस लौट आई है ।

/

Leave a Reply