योगी बाबा का बैनर फाड़ने के मामले में नौ नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज


रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज

नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात

महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में बीते बुधवार की देर रात लगभग 1:30 बजे मोहर्रम सातवीं का जुलूस निकालने के दौरान सीएम का फोटो लगे बैनर को फाड़ दिया गया था। मामले में पुलिस ने नौ नामजद सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, एसडीएम सदर दिनेश मिश्र ने बड़हरा का भ्रमण किया और ताजियादारों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बुधवार की रात को मोहर्रम पर्व के अवसर पर सातवीं का जुलूस निकाला गया था। जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी सुरक्षा के दृष्टि से तैनात थे। जुलूस भ्रमण के दौरान रात्रि करीब 1:30 बजे मुख्य चौराहे पर पहुंचा। इस दौरान चौराहे पर भीरथ की छत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का फोटो लगे बैनर को जुलूस में शामिल कुछ युवा फाड़ने लगे। जिसे देख भीरथ के परिजनों ने विरोध जताया। विवाद होता देख पुलिस तत्काल वहां पहुंची और भीड़ को वहां से हटा दी। लेकिन तब तक मुख्यमंत्री का फोटो लगा बैनर कई जगह फट गया। बृहस्पतिवार को भीरथ ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को पुलिस ने नौ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजियादारों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई है।

Leave a Reply