निचलौल मे विशाल के परिवार को केश हटाने की मिल रही है धमकी दोस्तों ने नहर में डूबो कर मार डाला था विशाल को


रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज

निचलौल पुलिस की लापवाही केश हटाने की मील रही धमकी तीन दोस्तों के साथ ताजिया का मेला देखने निकला था मृत विशाल दोस्तो ने मिलकर हत्या कर दी ।

निचलौल शहर के मियां मुहल्ले के रहने वाले विशाल श्रीवास्तव (22) के मौत की गुत्थी सुलझ गई है। युवक विशाल के तीन दोस्तों ने नहर में डूबोकर उसकी हत्या की थी। जिस मामले में पुलिस ने घटना के पांचवे दिन बृहस्पतिवार को मृत युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है।

निचलौल शहर के मियां मुहल्ले के रहने वाले जगरनाथ श्रीवास्तव का बेटा विशाल श्रीवास्तव 29 जुलाई को अपने तीन दोस्तों के साथ ताजिया का मेला देखने निकला था। देर रात तक घर लौट कर नहीं आया। उसके बाद परिजनों ने विशाल को तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। उसके बाद 30 जुलाई को पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसी बीच नहर से बेटे विशाल का शव भी बरामद हो गया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि विशाल की हत्या की गई है।

निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में मृत युवक विशाल के पिता जगरनाथ श्रीवास्तव की तहरीर पर तीन आरोपी दिलशाद और जियाउल निवासी मियां मुहल्ला तथा जावेद अंसारी निवासी सोनौली के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ कर रही है।


केस दबा दीजिए, नहीं तो इससे बुरा करेंगे

मृत युवक विशाल श्रीवास्तव की चाची विनिता ने बताया कि बुधवार को पुलिस को तहरीर देने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे एक महिला घर में घुस आई। अभी वह लोग कुछ समझ पाते कि उन लोगों ने केस दबाने की धमकी देने लगी। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने धमकी दी कि अगर केस नहीं दबा तो इससे भी बुरा करेंगे, जिसे लेकर परिजन काफी डरे और सहमे हुए हैं।

दरवाजे पर सुरक्षा में तैनात है पुलिस

शहर के मियां मुहल्ले के रहने वाले युवक विशाल श्रीवास्तव की मौत के बाद से उनकी परिजनों की सुरक्षा में पुलिस टीम लगी हुई है। सुरक्षा में एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक मृत युवक और आरोपी अलग अलग समुदाय के हैं। जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

परिजनों का कहना विशाल के सिर पर भी थे चोट के निशान
मृत युवक विशाल के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने पहले विशाल के सिर पर पीछे वार किया होगा। जिसके चलते विशाल गिर गया था। फिर आरोपी दोस्तो ने घटना को शातिर तरीके से अंजाम दिया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना है की युवक विशाल का पानी में डूबने से मौत हुई है

Leave a Reply