उज्बेकिस्तान महिला के बाद सोनौली बॉर्डर पर अमेरिकी महिला गिरफ्तार


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल
उज्बेकिस्तानी महिला के भारत मे घुसपैठ करने पर अभी कुछ दिन पहले पकडा गया था आज भीर अमेरिकन महिला पकडी गयी । कितना आसन है भारत नेपाल बाडर से घुसपैठ करना अब तो इस बात को बडे अधिकारी भी मान रहे है ।। भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर आज गुरुवार तड़के जांच के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल जा रही एक अमेरिकन महिला रोक लिया और उसके प्रपत्रों की जांच कराया तो उक्त विदेशी महिला का भारत में रहने पर रोक लगा हुआ था उसके बावजूद वह लंबे समय तक भारत में रहते हुए अब नेपाल जा रही थी। विदेशी महिला के पास से कूंट रचित ढंग से बनाया गया एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के निर्देशन में बॉर्डर पर भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच किया जा रहा था। इसी बीच एक महिला नेपाल जाने के लिए आई और उससे बातचीत किया गया तो वह विदेशी लगी उसका प्रपत्र इमीग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से जांच कराया गया तो पता चला कि उक्त विदेशी महिला को भारत में रहने पर प्रतिबंध लगा हुआ है । उसके बावजूद वह बनारस में काफी दिनों से रह रही थी और वहीं से उसने अपना एक आधार कार्ड भी बना लिया। पकड़ी गई विदेशी महिला ने अपना नाम कोलिंन पैट्रिक लिंच उम्र 34 वर्ष निवासी यूएसए 02769 (अमेरिका) बताया है। उक्त विदेशी महिला के विरुद्ध 14 विदेशी अधिनियम तथा 467 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। सोनौली बाडर पर तैनाद खुफिया बिभाग ,एस एसबी रातो मे गस्त करती तो इनको कई तरह के सफलता मिलती लेकिन कैसे होगा घरपकड यह तो उतर प्रदेश सरकार को सोचना चाहिये ।

Leave a Reply