नेपाल मे 5 लाख भारतीय रुपया और मादक पदार्थ हिरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

नेपाल के कैलासी मे नेपाल पुलिस ने एक घर मे छापा मार कर 5 लाख भारतीय नोट और भारी संख्या मे मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया है । नेपाल मे भारतीय नोटो की लेन देन पर नेपाल सरकार ने प्रतिबन्द लगा रखी है । पकडा गया युवक रमेश बहादुर नेपाल के कैलासी का रहने वाला है । नेपाल पुलिस कैलासी के डीएसपी गडेश बराल ने बताया की मुखबिर के सूचना पर युवक के घर पर छापा मार कर उसके घर से 5 लाख रुपया भारतीय नोट 500/ सौ के और भारी संख्या मे मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया । सोनौली बाडर होकर यह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से मादक पदार्थ लाकर नेपाल मे बेच रहा था । जिसकी सूचना मिलने के बाद 30 बर्षीय रमेश बहादूर को गिरफ्तार किया गया है । पूछ ताछ हो रही है ।

Leave a Reply