पुर्व नौतनवा विधायक पुर्व मंत्री अमरमणि-मधुमणि एम्स में जांच कराकर गए लखनऊ, पूर्व मंत्री को हायर सेंटर के लिए कर दिया था रेफर


रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज
गोरखपुर
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज से अब इनका कोई जुड़ाव नहीं है। पिछले सप्ताह ही अमरमणि को मेडिकल कॉलेज से अन्य हायर सेंटर में परीक्षण के लिए रेफर कर दिया गया था। इसके बाद की जानकारी नहीं है।

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी के लखनऊ में होने की सूचना है। दोनों ने चार सितंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपना चिकित्सकीय परीक्षण करवाया था। खबर है कि उसी शाम को दोनों लखनऊ निकल गए। पता चला है कि वे दोनों लखनऊ में ही अपना इलाज करवा रहे हैं।

25 अगस्त 2023 को जेल से रिहाई मिलने के बाद अमरमणि मेडिकल कॉलेज में ही रुक गये थे । परिजनों का कहना था कि स्वास्थ्य सही नहीं होने की वजह से अमरमणि और मधुमणि मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहेंगे। चिकित्सकीय सलाह पर आगे का फैसला किया जाएगा। उधर, एम्स सूत्रों ने बताया कि 4 सितंबर की शाम करीब चार बजे अमरमणि एम्स आये थे । करीब तीन घंटे तक विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वापस गये वहां से मेडिकल कॉलेज जाने की जगह लखनऊ निकल गये ।

दरअसल, जेल से रिहाई के बाद से ही अमरमणि और मधुमणि को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चलती रहीं। इसी बीच बेटे पुर्व नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने गुलरिहा थाने में सूचना दी थी कि उसकी मां तीन सितंबर को ही मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर चली गई। इसके बाद भी अमरमणि त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती रहे। चार सितंबर को पूर्व मंत्री के एम्स जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवा लखनऊ जाने की चर्चा भी सामने आ गई। सूत्रों ने बताया कि सजा माफ होने के बाद अब घरवाले पूर्व मंत्री का निजी चिकित्सा संस्थान में स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं। उनकी मंशा है कि जल्द ही पूर्व मंत्री स्वस्थ हो जाए और फिर से राजनीति में सक्रिय में दिखे।

वहीं बस्ती अपहरण मामले में अमरमणि की स्वास्थ्य रिपोर्ट कोर्ट ने तलब की थी। सीएमओ से उन्होंने बीमारी को लेकर पूरी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। इस मामले में जांच रिपोर्ट को 15 सितंबर की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश करना है। इसी बीच चर्चा होने लगी कि इसी वजह से मेडिकल कॉलेज से बाहर निकलने में अमरमणि परहेज कर रहे ।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज से अब इनका कोई जुड़ाव नहीं है। पिछले सप्ताह ही अमरमणि को मेडिकल कॉलेज से अन्य हायर सेंटर में परीक्षण के लिए रेफर कर दिया गया था। इसके बाद की जानकारी नहीं है।

Leave a Reply