निचलौल में साइकिल की सीट पर रखा हाथ तो नाराज हुआ शख्स, बकुआ से गला काटकर बच्ची की कर दी हत्या


रिपोर्टर रतन गुप्ता महराजगंज
महाराजगंज
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी दीपक को उसके घर से खून लगे बकुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निचलौल थाना क्षेत्र के मुसहर गांव लेदी में मंगलवार को युवक ने पांच साल की बालिका की गला काटकर हत्या कर दी। साइकिल की सीट पर बालिका ने हाथ रखा था, युवक ने मना किया तो नहीं मानी, इसी से नाराज होकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ग्रामीण सन्न हैं।

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के मुसहर गांव लेदी में गणेश धनिकार की बेटी रिमझिम उर्फ सुष्मिता (5) दरवाजे पर पेड़ की छांव में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच पड़ोस के रहने वाला युवक दीपक साइकिल लेकर पहुंचा। वहां पर बच्ची रिमझिम ने दीपक के साइकिल की सीट पर हाथ रख दी।

उसने कहा कि सीट से हाथ हटा तो बालिका ने हाथ नहीं हटाया। जिससे नाराज होकर दीपक घर चला गया। कुछ देर बाद दीपक घर से बकुआ लेकर वहां पहुंच गया और रिमझिम को दबोच लिया। रिमझिम अभी कुछ करती, उससे पहले ही दीपक ने उसके गले पर धारदार बकुआ से कई बार वार करके हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक दीपक घर में छिप गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी दीपक को उसके घर से खून लगे बकुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply