बस्ती। रविवार को स्वच्छता के लिये कड़र मंदिर पर किया श्रमदान
गंदगी अनेक बीमारियों का कारण-सत्येन्द्र पर्यटन एव संस्कृति परिषद बस्ती, युवा पर्यटन क्लब एवं सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब बस्ती के सामूहिक तत्वाधान में प्रमुख पर्यटन स्थल कड़र शिव मंदिर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त श्रमदान में सभी प्रतिभागियों द्वारा मंदिर पर झाडू लगा कर आस पास से कूड़ा उठाया गया एवं उसे उचित जगह पर फेंका गया साथ ही आस पास के ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुयेे नियमित सफाई रखने एवम सफाई कार्य मे सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सार्वजनिक एवम पर्यटन स्थलों पर गंदगी होने से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कठिनाई होती है, गंदगी अनेक बीमारियों का कारण है इसलिए पहले तो गंदगी करने से बचना चाहिए और गंदगी हो तो उसे एक जिम्मेदार नागरिक की तरह साफ कर देना चाहिए। सफाई करने में कोई शर्म नही होनी चाहिए बल्कि गंदगी में रहने पर शर्म करनी चाहिए। पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने कहा कि हम अगर एक दूसरे को प्रेरित करते रहेंगे तो वो दिन दूर नही जब हमारे सार्वजनिक व पर्यटन स्थल यूरोप के किसी शहर की तरह साफ सुथरे रहेंगे।
स्वच्छता श्रमदान में श्रीमती रेणु नारायण, चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्विनी श्रीवास्तव, संगठन महामंत्री धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री पंकज गोस्वामी, उपाध्यक्ष देवेश धर द्विवेदी, मीडिया प्रभारी रमन श्रीवास्तव सूचना मंत्री पंकज गुप्ता आर्य, अमित दुबे, दुर्गेश श्रीवास्तव, अजय चौधरी, आयुष टूर एंड ट्रेवल्स के सुधांशु अग्रवाल आदि ने भी श्रमदान किया।