सांसद एसपी सिंह बघेल और कैंट विधायक डॉ जीएस धर्मेश हुए ‘लापता’… जानें शहर में क्यों लगे पोस्टर क्षेत्रीय जनता ने लगाए सांसद और विधायक के लापता होने के पोस्टर


रिपोर्टर रतन गुप्ता

आगरा में क्षेत्रीय जनता ने विधायक और सांसद के लापता के पोस्टर चस्पा कर दिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ और सांसद व विधायक सुन नहीं रहे
उत्तर प्रदेश एक आगरा में क्षेत्रीय जनता ने विधायक और सांसद के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. क्षेत्रीय जनता का कहना है कि हमारे क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है, जबकि वोट मांगने के लिए विधायक और सांसद हमारे यहां आए थे. जब हमने विकास की बात कही तो उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमारे अधिकार में नहीं आता है. इस बात के बाद क्षेत्रीय जनता में आक्रोश था और जनता ने पूरे क्षेत्र में लापता के पोस्टर लगा दिए.

यह पूरा मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के छिपीटोला का है. क्षेत्रीय जनता का कहना है कि छीपीटोला क्षेत्र छावनी विधानसभा में आता है और छावनी से विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश है. जनता का आरोप है कि कई बार नगर निगम में शिकायत की, विधायक से शिकायत की, संसद से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से कहा तो उन्होंने कहा करवा देंगे और विधायक के पास गए तो विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र में नहीं है, जबकि वोट मांगने हमारे पास आए. अब विकास के नाम पर हम दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. इस बात को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश था और उन्होंने पूरे क्षेत्र में विधायक और सांसद के लापता के पोस्टर लगा दिए.

जैसे ही इस बात की सूचना थाना पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंच गई. हालांकि रविवार देर रात तक पुलिस ने यह सभी पोस्टर हटवा दिए हैं. वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना देवी बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार मेयर हेमलता दिवाकर और नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 28 सितंबर को स्थानीय विधायक से मुलाकात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनके क्षेत्र का मामला नहीं है.

Leave a Reply