रिपोर्टर रतन गुप्ता
नेपाल भारत के सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते हुए रक्सौल बोर्डर पर पकड़ा है. बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ है. इससे इमिग्रेसन की टीम पूछताछ कर रही है. अब सवाल उठता है कि बांग्लादेशी नागरिक का भारत में पासपोर्ट कैसे बना?
बताया जा रहा है कि रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेसन की टीम ने नेपाल के रास्ते एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में प्रवेश करते हुए देखा. उसकी जांच की गई तो वह बांग्लादेश का रहने वाला निकला. उसका नाम नेपाल बरुवा के 32 वर्षीय पुत्र श्रवण बरुवा के रूप में हुई है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से भारत का पासपोर्ट बरामद हुआ है. खास बात यह है कि जो पासपोर्ट मिला है उसपर बौद्ध भिक्षु के रूप वाली तस्वीर लगी हुई है, जो किसी बडी साजिश की ओर इशारा करता है.
बांग्लादेशी नागरिक का भारतीय पासपोर्ट कैसे बना?
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बोधगया में रह रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन है जो इसे मदद कर रहा है? आखिर किसके द्वारा इसका पासपोर्ट बनवाया गया? बौद्ध भिछु बन कर आतंकी , घुसपैठ हो रहे हैं। सोनौली बार्डर पर लोगों का अधार कार्ड देख रही है आतंकी नकक्लई ,असली। पास्पोर्ट बनाकर आ जा रहे हैं । सुनौली बार पर आतंकियों द्वारा भेस बदल कर नेपाल से भारत में घुसपैठ जारी है ।