यूपी में अब मदरसों की होगी बल्ले-बल्ले, बच्चे पढ़ेंगे AI व NCERT की किताबें; योगी सरकार कर रही ये भी प्लान

रिपोर्टर रतन गुप्ता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज में अब मदरसों का कायाकल्प होगा। राज्य सरकार इनको अब हाईटेक बनाने पर ध्यान दे रही है। सरकार ने इसके लिए एक रोडमैप भी तैयारी किया है जिसके तहत मदरसों में पढ़ रहे बच्चे अब एआई तकनीक के बारें में भी जान सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे साथ ही उनके सिलेबस में NCERT की किताबें भी शामिल की जाएंगी। इसके लिए योगी सरकार टीचर्स को ट्रेनिंग भी करा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश भर के मदरसों में करीब 14 लाख बच्चे पढ़ते हैं।

राजधानी में दी जा रही ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार, मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए लखनऊ में आज स्कूल के टीचर्स के साथ मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी योगी सरकार AI तकनीक की ट्रेनिंग दे रही है। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की योगी सरकार की ये नई पहल है। बता दें कि स्कूल और मदरसे के टीचर्स को AI के बारे में बताने के लिए सरकार की तरफ से 22 वीडियो बनाए गए हैं।

राज्य में 16 हजार से ज्यादा मदरसे

यूपी में 2017 में योगी सरकार बनने के बाद मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम हो रहे है। अभी यूपी में 16,513 मदरसें हैं, जिसमें 13,92,225 बच्चे पढ़ रहे हैं। योगी सरकार ने मदरसों में NcErt की किताबें, कम्प्यूटर देने की शुरुआत की है। अब तक 1275 मदरसों को कम्प्यूटर दिए जा चुके हैं। इसके अलावा 7442 मदरसों में बुक बैंक,साइंस और मैथ्स किट भी दी जा चुकी है

Leave a Reply