डेढ़ लाख की मांग पूरी न होने पर पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


रिपोर्टर रतन गुप्ता

अमेठी में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है——–
डेढ़ लाख की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाका दे दिया
उत्तर प्रदेश के अमेठी में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डेढ़ लाख रुपए की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाका दे दिया. पति द्वारा तीन तलाक देने से आहत पत्नी ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार का है, जहां की रहने वाली रिजवाना बानो की शादी 2022 में गौरीगंज थाना क्षेत्र के काजी पट्टी गांव के रहने वाले सद्दाम के साथ हुई थी. सद्दाम कमाई के सिलसिले में दिल्ली में रहता है. दो दिन पहले सद्दाम ने दोपहर दो बजे रिजवाना को फोन किया और तीन तलाक दे दिया. पति द्वारा फोन पर तीन तलाक देने से आहत रिजवाना ने पूरे मामले की शिकायत संग्रामपुर थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पति सद्दाम और उसके पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं पीड़िता रिजवाना ने कहा कि उसके पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया है. वहीं पीड़िता की मां आशमा बानो ने कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी अच्छी तरीके से काजी पट्टी के रहने वाले सद्दाम के साथ कि थी. शादी के कुछ दिन बाद बेटी की सास और ननद-ननदोई लगातार तलाक दिलवाने की बात कर रहे थे. दो दिन पहले सद्दाम ने फोन कर तलाक दे दिया. वहीं पिता इस्लामुद्दीन ने कहा कि वो दवा लेने बाहर गया था, जब घर पहुंचा तो पता चला कि बेटी को उसके पति ने तलाक दे दिया है. मामले की शिकायत थाने पर की गई है. पूरे मामले पर अमेठी सर्किल क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर संग्रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply