Breaking News

बेहतर शिक्षा देकर बच्चों को निपुण बनाएं शिक्षक – अनूप कुमारजनपद के 922 शिक्षकों को दिया गया गणित किट प्रशिक्षण


बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को मेहनत करके बेहतर शिक्षा देकर तय समय में निपुण बनाएं। बच्चों को निपुण बनाने में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्रियों का सही ढंग से प्रयोग करें ताकि बच्चे आसानी से सीख सकें उक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने गणित किट के अंतिम बैच के प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कहीं। कहा कि शिक्षक टीम भावना से कम करें यदि कोई समस्या आती है तो अवगत कराए। शिक्षण में गणित व विज्ञान किट, संदर्शिका आदि जो भी सामग्री है उनका नियमित प्रयोग करें तथा शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे।

प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने बताया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों के शिक्षकों को कुल चार बैच में गणित का प्रशिक्षण कराया गया है जिसमें कुल 922 शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं और इस प्रशिक्षण के संदर्भदाता हरेंद्र यादव, बालमुकुंद, मनोज उपाध्याय, अमरेंद्र, डॉ अनूप सिंह, सुधीर सिंह थे जिन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से मानक के अनुसार प्रशिक्षण दिया। कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयों में एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। अंतिम बैच के प्रतिभागियों को बीएसए और डायट के प्रवक्ताओं ने प्रमाण पत्र वितरित किया।  डॉ गोविंद, मो. इमरान, अजय प्रकाश मौर्य, अमन सेन, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ रविनाथ, सरिता चौधरी ने प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply