भारत नेपाल बार्डर पर दस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, एसएसबी 56 वी वाहिनी की करवाई


रिपोर्टर रतन गुप्ता
भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी 56वी वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र बिक्रम के निर्देश पर सभी बीओपी सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली दवा , मादक पदार्थ का तस्करी और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गस्त और करवाई कर रही है । इसी क्रम में जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमावर्ती जोगबनी के टिकुलिया बस्ती के समीप 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। इस कारोबार में प्रयोग होने वाले एक बाइक को भी जप्त किया गया है। आरोपी का पहचान मनीष कुमार राम खजूरबड़ी वार्ड 10 के रूप में हुआ है। एसएसबी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शक के आधार पर एक बाइक चालक को रोककर तलासी ली गई जिसके पास से उक्त मादक पदार्थ बरामद हुई । बरामद ब्राउन शुगर व जब्त बाइक तथा आरोपी के विरुद्ध एसएसबी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते आगे की कार्रवाई हेतु जोगबनी थाना को सुपुर्द किया है

Leave a Reply