लड़की हूं मैं… यूपी की इस महिला ने 8000 बालिकाओं को दी ‘ताकत’, योगी सरकार भी हुई मुरीद


रिपोर्टर रतन गुप्ता

अलीगढ़ की रहने वाले शालिनी चौहान अब तक 8 हजार बालिकाओं को ताइक्वांडो से आत्मरक्षा करने के तरीके बताकर सशक्त बना चुकी है———

मन में आगे बढ़ने की ललक और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो रास्ते भी आसान हो जाते हैं. ये लाइन अलीगढ़ की शालिनी चौहान पर सटीक बैठती है. वह अब तक 8 हजार बालिकाओं और महिलाओं को ताइक्वांडो से आत्मरक्षा करने के तरीके बताकर उनको सशक्त बना चुकी हैं. कई वर्ल्ड गेम्स चैंपियनशिप में भाग लेने के साथ एशियन गेम्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभा चुकी शालिनी चौहान जिले की लड़कियों को आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले 30 सालों से पसीना बहा रही हैं.

इसी मेहनत का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शालिनी को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान और ‘मतदाता जागरूकता मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है. उन्‍होंने बताया कि 1988 से ताइक्वांडो खेलना शुरू किया था. जबकि करीब 25 से 30 साल ताइक्वांडो सिखाते हुए हो गए हैं. उन्होंने इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी और रेफरी के तौर पर किया है. इस योगदान के लिए उन्हें मलाला समित कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

महिलाओं को सशक्त बना रही शालिनी चौहान
शालिनी चौहान का कहना है कि वह शुरू से ही लड़कियों की आत्मरक्षा के कांसेप्ट को लेकर जागरूक रही हैं, क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध के माहौल में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग होनी बहुत जरूरी है. उनका मानना है कि ताइक्वांडो रोजगार से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि उनके ट्रेंड किए हुए 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स अलग-अलग स्कूलों में प्रशिक्षिक भी बन चुके हैं. इसके अलावा शालिनी ने समाज के लिए और भी कई काम किए हैं, जैसे कि कोरोना वायरस से बचाव, बेहतर खान-पान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए वह लोगों को ऑनलाइन सलाह भी देती रहती हैं. शालिनी को सेनेटरी पेड के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के कारण भी खूब चर्चा मिली थी.

बच्‍चों ने कही ये बात
ताइक्वांडो सीखने आई तनीषा शर्मा ने बताया कि मैं 9वीं क्लास में पढ़ती हूं. मैं यहां ताइक्वांडो सीखने आती हूं, ताकि हम अपनी सुरक्षा कर सकें और देश के लिए मेडल ला सकें. यहां मैंम बहुत अच्छा सिखाते हैं. मैं पिछले 5 साल से ताइक्वांडो सीख रही हूं और अभी तक काफी सारी चीज सीख चुकी हूं.

.

Leave a Reply