सिपाही ने दहेज में मांगी कार, नहीं देने पर तोड़ दी शादी


रिपोर्टर रतन गुप्ता

गोरखपुर
बूढ़ाडीह गांव निवासी रामभोग सिंह ने बेटी की शादी महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के सौरहा टोला खेदुपुरवा निवासी संदीप चौधरी के साथ तय की थी। संदीप पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। आरोप है कि शादी तय होने के समय आठ लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी। सितंबर में लड़की दिखाई के बाद शादी की बात आगे बढी। आरोप है कि पिता-पुत्र दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे।

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके में रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामभोग सिंह ने बेटी की शादी में दहेज में कार मांगने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बेटी की शादी सिपाही से तय थी, कार की मांग पूरी न होने पर उसने शादी तोड़ दी। इतना ही नहीं वह धमकी भी दे रहा है।

रामभोग सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही संदीप चौधरी और उसके पिता प्रभु चौधरी के खिलाफ धमकी देने व दहेज मांगने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके के बूढ़ाडीह गांव निवासी रामभोग सिंह ने बेटी की शादी महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के सौरहा टोला खेदुपुरवा निवासी संदीप चौधरी के साथ तय की थी। संदीप पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है।

आरोप है कि शादी तय होने के समय आठ लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी। सितंबर में लड़की दिखाई के बाद शादी की बात आगे बढी। आरोप है कि पिता-पुत्र दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। बेटी के पिता ने जाकर बातचीत कर शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन आरोपी नहीं माने और बदनाम करने की धमकी देने लगे। बाद में उन्होंने शादी तोड़ दी।

पीड़ित परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। अगले मार्च में शादी होनी तय थी। आरोप है कि शादी से इंकार करने के बाद लड़की को मानसिक आघात पहुंचा। बात करने पर पिता–पुत्र गाली गलौज कर जान माल की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जेएन शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply