रिपोर्टर रतन गुप्ता
नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बिमलेंद्र निधि ने बताया है कि चीन द्वारा हुम्ला में नेपाली भूमि अतिक्रमण किया हुआ स्प्ष्ट दिखता है । नेपाली कांग्रेस के पूर्व सभापति श्री निधि आश्विन 24 गते हुमला के सिमकोट पहुंचे थे । वहीं से उन्होंने कैलाश और मानसरोवर का भी दूर दर्शन किया था ।
भ्रमण के दौरान श्री निधि ने हिल्सा बोर्डर पर स्थानीय बासिन्दा से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली थी ।
निधि ने प्रमुख जिल्ला अधिकारी, सीमा सुरक्षा प्रहरी अधिकृत और अन्य सरकारी अधिकारीयों से सीमा के बारे में जानकारी कराया ।
हिल्सा के सीमा क्षेत्र में चीन की ओर से जो नेपाली जमीन में तार लगाया गया है उसे हटाने के लिये स्थानीय वासिन्दा की ओर से श्री निधि के समक्ष कूटनीतिक समाधान की मांग की गई ।
इसी सिलसिले में नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य तथा कर्णाली प्रदेश के पूर्वमुख्यमन्त्री जीवनबहादुर शाही ने भी सीमा क्षेत्र की समस्या समाधान करने की बात बतायी ।
निधि के नेतृत्व में गये ४० सदस्यीय टोली को सीमा अतिक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । निधि का दावा है की हुम्ला में सात दिन तक रहकर उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि चीन द्वारा किसतरह नेपाली भूमि का अतिक्रमण किया गया है ।
कर्णाली प्रदेश के सांसद शाही का कहना है कि चीन ने पिल्लर में गडबडी करके नेपाल की भूमि अतिक्रमण किया है ।