नेपाल मे वर्तमान गठबन्धन पाँच वर्ष चलेगी : प्रधानमंत्री प्रचण्ड


रिपोर्टर रतन गुप्ता
नेपाल के प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि भ्र्ष्टाचार का अभी बड़ा बड़ा फाइल खुलना बाँकी है उन्होंने कहा कि सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है । वे रुकुम पश्चिम के मग्मा में बोलरहे थे । माओवादी केन्द्रका अध्यक्ष रहे प्रचण्ड पार्टी के तीनमहिने विशेष रुपान्तरण अभियान अन्तर्गत रुकुम पश्चिम के बाँफिकोट गाउँपालिका वडानम्बर ६ और ७ के वडा समिति बैठक में भाग लेने मग्मा पहुँचे हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार मिटरब्याजी से लेकर नक्कली भुटानी शरणार्थी प्रकरण तक का भ्रष्टाचार का बड़ा बड़ा फाइल खोल चुकी है । यह आगे भी जाड़ी रहेगा । उन्होंने कहा कि इसके लिये जनता का साथ चाहिए ।

उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार भू–माफिया और दलाल का फाइल खोल्ने का काम करेगी ।

वर्तमान गठबन्धन पाँच वर्ष चलेगी।
एज फरक प्रसंग मेंउन्होंने वर्तमान गठनबन्धन पाँच वर्ष तक टिक्ने का दाबी किया। उनका कहना था कि जिस उद्देश्य से यह गठबन्धन बनी है उसी अनुरूप गठबन्धन आगे बढ़ेगी । कोशी प्रदेश में भी गठबन्धन की सरकार बनेगी उनका मानना था ।

उनका मानना था कि देश में उनके प्रधानमन्त्री होनेके बाद वैदेशिक लगानी भी बढ़ने लगी है। संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव से लेकर कतार के वादशाह भ नेपाल आने की बात है ।

जबजब संकट हुआ तबतब रुकुम आने की बात उन्होंने कही।

युद्ध की तैयारी, युद्धकाल तथा शान्ति स्थापना के बाद भी जब संगठन का महसुस हुआ तब तब रुकुम आने की बात उन्होंने सुनायी ।उन्होंने आग्रह किया कि अब समाजवादी क्रान्ति का नेतृत्व भी रुकुम को करना चाहिए

Leave a Reply