भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने क्रिकेट ब्याट सहित क्रिकेट सामाग्री नेपाली क्रिकेट टीम को हस्तांतरण किया


रिपोर्टर रतन गुप्ता

नेपाल में भारतीय राजदूतावास काठमाडौं ने कप्तान रोहित पौडेल के नेतृत्व में रहे नेपाल राष्ट्रिय क्रिकेट टोली और नेपाल क्रिकेट संघ के कार्यकारी सदस्यों के लिए दूूतावास में एक स्वागत समारोह का आयोजना आयोजन किया ।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव ने २० क्रिकेट ब्याट सहित कुछ व्यावसायिक क्रिकेट सामाग्री नेपाली क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल को हस्तान्तरण किया । इस अवसर पर नेपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री चतुर बहादुर चन्द और संघ के सचिव श्री पारस खड्का की उपस्थिति थी । उक्त सामग्री सरीन स्पोर्ट्स से खरीद किया गया था । प्रदान किया गया सामग्री बी.पी कोइराला भारत–नेपाल फाउन्डेशन और भारत सरकार के स्वामीत्व में रहे सतलज जलविद्युत निगम (एसजेभीएन) के सौजन्य से प्राप्त हुई थी । नेपाली क्रिकेट टोली ने भी भारतीय राजदूत श्रीवास्तव को टोली द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी उपहारस्वरुप प्रदान किया।


राजदूत श्रीवास्तव ने हालहि में सम्पन्न एसिया कप और एसियाली खेलकुद में नेपाली क्रिकेट टोली द्वारा किये गए अच्छा प्रदर्शन की प्रशंसा की । राजदूत महोदय ने आगामी होने वाले खेलों के लिए नेपाली क्रिकेट टोली को शुभकामना भी दिया ।

नेपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री चतुर बहादुर चन्द , संघ के सचिव श्री पारस खड्का और नेपाली क्रिकेट टोली के प्रशिक्षक श्री मोन्टी देसाई ने भारतीय दूतावास, बी.पी कोइराला भारत–नेपाल फाउन्डेशन और एसजेभीएन को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply