हत्या के आरोप में दो भारतीय युवक नेपाल में गिरफ्तार


रिपोर्टर रतन गुप्ता

नेपाल के पिपरा गांव पालिका के हर्दिया गांव के 18बर्षीय बसंत पासवान के हत्या के आरोप में दो भारतीय युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक जयनगर निवासी 19बर्षीय दीपक मलिक तथा मधवापुर प्रखंड के बसबरिया गांव निवासी अमित मलिक हैं। दशहरा मेला सहोरवा में गले में सोने का चेन को लेकर दोनों हत्या कर दी तथा बृहस्पति बार को सहोरवा गांव के बगल के एक खेत में लाश को फेंक दिया था। महोतरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस सम्मेलन में जानकारी दी है। हत्या में प्रयोग किये गये छूरा तथा खून लगा कपड़ा भी पुलिस ने बरामद की है। इसी तरह शुक्रवार को जनकपुरधाम बार्ड 23बेला गांव के एक खेत एक 25बर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक जनकपुरधाम उप महानगरपालिका बार्ड 24निवासी रूपेश महरा का है। पुलिस शव को प्रादेशिक अस्पताल भेजकर अनुसंधान कर रही है।

Leave a Reply