जैसे ही घर से निकला छत धड़ाम, नेपाल में भूकंप से 105 की मौत, बिहार-यूपी-दिल्ली तक असर

रिपोर्टर रतन गुप्ता
नेपाल में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आए भूकंप से नुकासन का दायरा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक नेपाल के जाजरकोट रुकुम में 105 लोगों की मौत हुई है। अधिकतर लोग सो रहे थे जब रिक्टर सकेल पर 6.4 तीव्रता वाला भूकंम्प था
Nepal Earthquake Live: जैसे ही घर से निकला छत धड़ाम, नेपाल में भूकंप से105 की मौत, बिहार-यूपी-दिल्ली तक असर

बीती रात जब आप सो रहे होंगे नेपाल में बड़ा भूकंप आया जिसने बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली तक कंपन पैदा की। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 आंकी गई है। भूकंप के कुछ घंटों बाद इससे नुकसान की खबरें नेपाल से आ रही हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडाना में था। वहां सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है। अब तक 105लोगों के मारे जाने की खबर है।

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड नेपाली सेना की 16 सदस्यों की मेडिकल टीम के साथ जाजरकोट के लिए रवाना हो गए हैं। बीती रात 11:39 बजे आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट के बरेकोट में था, जिससे नलगढ़ नगर पालिका, रुकुमपास्चिम के अथाविस्कोट नगर पालिका में ज्यादा नुकसान हुआ है। भूकंप से दो जिलों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।

पुलिस के मुताबिक रुकुम में 55लोगों की मौत हुई है और जाजरकोट में 50लोग मारे गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने सेना को राहत के काम में लगाया है। दैलेख, सालयान और रोतलपा जिले के सुदूर गांवों से भी घरों के गिरने की खबरें आ रही हैं।

जाजरकोट काठमांडू से 500 किलोमीटर दूर है। नेपाल में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तीन अक्टूबर को भी ऐसा ही हुआ था। तब तीव्रता 6.4 मापी गई थीं। जाजरकोट में एक व्यक्ति ने बताया – हम लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी बिस्तर हिली। लगा जैसे झूला झूल रहे हैं। डर के मारे बाहर भागे। थोड़ी ही देर बाद मेरा घर गिर गया।मरने वालों की संख्या बढ़ सकता है ।

Leave a Reply