नेपाल में भूकंप से जाजरकोट में मरने वालों की संख्या 105 ,सैकड़ों लोग घायल सैकडो लोग मकान में दबे

रिपोर्टर रतन गुप्ता

नेपाल में रात में भूकंप से जाजरकोट में मरने वालों की संख्या 105 ,सैकड़ों लोग घायल भारी संख्या में मकानों के गिरने से दबे हुए हैं ,नेपाली सेना पहुंची ,दर्जनो हेलीकाप्टरों से बचाव कार्य जोरों से नेपाल के प्रधान मंत्री ने भूकम्प क्षेत्रो में बचाब के लिये दिये निर्देश *

नेपाल के मुख्य जिला अधिकारी सुरेश सुनार ने जानकारी दी है कि कल रात आए भूकंप से जाजरकोट में मरने वालों की संख्या 105 तक पहुंच गई है. उनके मुताबिक, भूकंप में सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है.भारी संख्या में लोग गिरे मकानों में दबे हैं मलबों को नेपाली सेना हटा कर लोगों को अस्पताल भेज रही है ।

भूकंप में 55 महिलाओं और 50पुरुषों की मौत हो गई. भूकंप से जिले के भेरी, नलगढ़, कुशे, बरेकोट और चेदागाड़ को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के कारण मकान नष्ट होने की जानकारी मिलने के बाद करनाली प्रांत और पुलिस कार्यालय से 40 और 20 लोगों की एक बचाव टीम बचाव के लिए जुटाई गई. प्रजिया सुनार ने कहा कि जिले के सभी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

जाजरकोट के पुलिस उपाधीक्षक संतोष रोका के अनुसार, नलगढ़ नगर पालिका की उपप्रमुख सरिता सिंह की भी भूकंप में मौत हो गई.

भूकंप के कारण यहां बिजली सेवा भी बाधित हो गई है. उनका कहना है कि सड़क परिचालन की समस्या के कारण घायलों का बचाव मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि रात का समय होने के कारण अधिक जानकारी जुटाना मुश्किल है। शुक्रवार रात 11:47 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट था।

नेपाल में रात में आये भूकम्प से जआजरकओट में अधिकतर मकानों में दरार पड़ गये है । एम्बूलेस पुलिस टीम बचाव कार्य चल रहा है ।

Leave a Reply