सोनौली ,भगवानपुर ,खनुवा ठुठीबारी बाडर नहीं थम रही तस्करी नेपाल जा रहा पिकअप पर लदा 48 बोरी चावल बरामद

रिपोर्टर रतन गुप्ता
भारत नेपाल बार्डर के सीमावर्ती क्षेत्रो से चावल ,चीनी ,कपड़े के तस्करी भारी पैमाने में जारी तस्करी रोकने में सीमा पर तैनाद एसएसबी ,कस्टम ,पुलिस ,पुरी तरस से फेल नजर आ रहे हैं । बहती गंगा में यह तीनों विभाग तस्करों पर अंकुश लगाने में विभष है । सरकार को तस्करों को पकड़ने के लिये एक अलग टीम बनानी चाहिये तब सीमा पर तैनाद लोगों की पोल खुल जाये गी । भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो से हर महिने 50करोड की तस्करी होती है ।

खनुआ। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के सीमा चौकी दोमुहान घाट पर नेपाल जा रहा पिकअप लदा 48 बोरी चावल बरामद हुआ है। जवानों ने पिकअप पर लदे चावल व आरोपी को पकड़ कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है। कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम को उस स्थान के लिए भेजा गया। छपवा गांव के पास पहुंचने पर टीम ने देखा कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से भारत से नेपाल सीमा की तरफ जा रही है। जैसे ही टार्च जलाकर रोकने की कोशिश की गई तो गाड़ी चालक घबराकर कुछ दूरी तरफ पहले ही गाड़ी खड़ाकर भागने लगा। टीम ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ा व दूसरा व्यक्ति नेपाल सीमा में चला गया।

Leave a Reply