नेपाल में जसपा का मधेस प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिबिर आज से शुरु

रतन गुप्ता उप सम्पादक

नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल का मधेस प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिबिर आज से शुरु हो रहा है ।
सिरहा के लाहान स्थित मारवाड़ी सेवा सदन में आज से जसपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिबिर सञ्चालन किया जा रहा है । पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के साथ ही शीर्ष नेताओं द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम है ।
प्रशिक्षण में बौद्धिक पेशाकर्मी महासंघ, युवा संघ, विद्यार्थी युनियन, महिला संघ के साथ ही भ्रातृसंगठन के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता होगी । ये जानकारी जसपा ने दी है ।
मधेश प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने वालों में केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, केन्द्रीय तह के नेता, प्रदेश समिति के सदस्य, जिला तथा स्थानीय तह के प्रतिनिधि भी प्रशिक्षण में सहभागी होंगे

Leave a Reply