मेरे घर नया मेहमान आने वाला है…’, अब सीमा हैदर ने Video शेयर कर खुद कही ये बात, लोग दे रहे बधाई!

रतन गुप्ता उप सम्पादक

नेपाल होकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। सीमा हर दिन अपने यूट्यूब चैनल पर अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ कोई-न-कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर लिखा है कि, ‘मेरे घर नया मेहमान आने वाला है जल्द।’ सीमा हैदर ने ये बात अपने वीडियो के थंबनेल पर लिखा है। सीमा हैदर ने वीडियो के टाइटल में लिखा है कि, ‘आज से नए मेहमान का इतंजार है…।’ बता दें कि काफी वक्त से ये अफवाह है कि सीमा हैदर गर्भवती है। (वीडियो सबसे अंत में है) ऐसे में सीमा हैदर के ‘नया मेहमान वाले’ वीडियो को लेकर लोगों को लग रहा है कि सीमा हैदर फिर से मां बनने वाली हैं। कई लोगों ने सीमा हैदर के वीडियो के नीचे कमेंट कर बधाई भी दी है। सीमा हैदर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर अपने हाल ही में बनवाए नए कमरे और उसकी सजावट के बारे में बात कर रही हैं। 2 मिनट और सात सेकेंड के इस वीडियो में सीमा हैदर कहीं भी ‘मेरे घर नया मेहमान आने वाला है…’ या फिर ‘आज से नए मेहमान का इतंजार है…।’ जैसी कोई बात नहीं की है। इस पूरे वीडियो में सीमा हैदर सिर्फ और सिर्फ अपने नए कमरे और घरों की सजावट, उसके पर्दे, बर्तनों बाकी अन्य चीजों पर चर्चा की है। हालांकि सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा था कि वो अभी गर्भवती नहीं हैं। सीमा हैदर ने कहा कि, ‘एक न एक दिन बच्चे तो होने हैं और जब ऐसा होगा, ये बात किसी से छिपाई नहीं जा पाएगी। जब ऐसा कुछ भी होगा, मैं आप लोगों को जरूर बताऊंगी।’ बता दें कि सीमा हैदर पहले से चार बच्चों की मां हैं। सीमा हैदर के चारों बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं। सीमा हैदर इन चारों बच्चों को अपने साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत लेकर आई हैं।

Leave a Reply