Breaking News

भारत नेपाल बार्डर क्षेत्रो से चाईनीज अदरक मुनाफे के चक्कर में नेपाल के जिलो से अदरक की तस्करी


रतन गुप्ता उप सम्पादक

नेपाल के दांग ,और चाईनीज अदरक भारतीय क्षेत्र में तस्कर आसानी से ला रहे हैं। भारत सरकार द्वारा नेपाली अदरक पर प्रतिबंध हटाने के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करी की जा रही है। यह तस्करी चीन के अदरक की हो रही है, जिसके भारत में आयात पर रोक है। तस्कर इन दिनों नेपाल से अदरक को भारत ला रहे हैं। बीते दिनों नेपाल सीमा पर 10 बोरी अदरक बरामद हुई है। नेपाल में 30 से 60 रुपये मिलने वाली अदरक भारत आते ही 180 से 200 रुपये प्रति किलो हो जाती है।
बता रहे हैं कि चाइनीज अदरक और नेपाली अदरक के मूल्य का काफी अंतर है। दोनों में अंतर कर पाना मुश्किल होता है। नेपाल से पगडंडियों के रास्ते भारत में अदरक लाई जा रही है। इसे सीमावर्ती बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। नेपाल से प्रतिदिन 100 मीट्रिक टन नेपाली अदरक भारत में आयात किया जाता है। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर तमाम वस्तुओं पर उपलब्धता के आधार पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

यह प्रतिबंध सिर्फ भारतीय वस्तुओं पर ही लागू नहीं होता है बल्कि नेपाल से आने वाली तमाम वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इन वस्तुओं की सूची कस्टम कार्यालय उपलब्ध कराती है। जिसमें चाइनीज व्यंजन, सेव, संतरा, मसाले, कबाड़ सहित प्रमुख सामान शामिल है। इन वस्तुओं को सीमा शुल्क लेकर भी भारत में आयात नहीं किया जा सकता है।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त जांच के साथ ही गश्त भी कर रही है।

नेपाल से भारत में अदरक के भाव में काफी अंतर

–नेपाल से भारत में अदरक के भाव में काफी अंतर है। इसके साथ ही चीन का अदरक काफी सस्ता होता है। नेपाल में नेपाली अदरक 12 से 50 रुपये से लेकर 60 रुपये भारतीय मुद्रा में आसानी से मिल जा रही है। जबकि चीन का अदरक 40 रुपये में मिल रहा है। यह दिखने में काफी चमकदार होता है। भारतीय क्षेत्र में अदरक 180 से लेकर 200 रुपये प्रति किलो में बिक रही है।

दिल्ली और कानपुर है प्रमुख मंडी

-नेपाली अदरक का भारत में दिल्ली और कानपुर प्रमुख मंडी है। जहां प्रतिदिन नेपाल से करीब 100 टन अदरक आयात किया जाता है। इसके साथ ही महराजगंज, सिद्दार्थ नगर, गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, कुशीनगर, बढ़नी, सलेमपुर, देवरिया में नेपाली अदरक की मांग है। नेपाल में यह दांग जिला सहित पाल्पा, काठमांडो के आसपास ग्रामीण इलाकों और हेतोंडा से बड़े पैमाने पर नेपाली ट्रक से भंसार तक आती है, फिर यहां से भारतीय ट्रकों पर लोड कर भेजा जाता है।

Leave a Reply