इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, दिवाली की रात अज्ञात बदमाशों ने दिया दुस्साहसिक वारदात को अंजाम

रतन गुप्ता उप सम्पादक
कृष्णानगर के मानसनगर में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार को गोली मार दी। वे प्रयागराज की चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। दिवाली की रात बहन के घर से लौट रहे थे। तभी उनकी कार पर बदमाशाें ने गोलियां चला दीं। अस्पताल में ले जाने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।

पुलिस को बदमाशाें के खिलाफ मिले अहम सुराग————–
प्रयागराज में तैनात थे पीएसी के इंस्पेक्टर
कृष्णानगर के मानसनगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह प्रयागराज में चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बदमाशों की सुरागरसी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस समेत छह पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

सतीश कुमार सिंह मानस नगर में रहते थे
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह परिवार के साथ मानसनगर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक दीपावली के त्योहार पर रविवार देर रात करीब दो बजे वह बहन के यहां से अपने घर लौटे थे। घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से सतीश कुमार सिंह मौके पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस पड़ोस के लोग और घरवाले दौड़े।

तत्काल सतीश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां-डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर डीसीपी, एडीसीपी शशांक सिंह, कृष्णानगर इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की पड़ताल की बदमाशों से जुड़े कई अहम साक्ष्य जुटाए। परिवारीजन ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा

Leave a Reply