Breaking News

महराजगंज के महम्मदा में तीसरे दिन भी पुलिस व पीएसी बल तैनात, तनाव बरकरार


रतन गुप्ता उप सम्पादक

महराजगंज जनपद के महम्मदा में स्थापित लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुआ था हंगामा

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा में सोमवार को लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया था। बुधवार को भी इसको लेकर तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन का पहरा रहा। इस दौरान श्यामदेउरवां पुलिस के साथ साथ पीएसी बल की भी तैनाती रही। एसडीएम सदर दिनेश मिश्र ने भी घटना स्थल समेत पूरे गांव का जायजा लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा में बीते सोमवार की शाम लगभग चार बजे लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन को लेकर तनाव हो गया था। सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझा कर पुलिसकर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन कराने ले गए।

इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ा हुआ है। घटना के तीसरे दिन बुधवार को भी गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात रही। एसडीएम सदर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से एसडीएम ने ग्राम सभा में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी बल तैनात की गई है। मामले में केस दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है

Leave a Reply