Breaking News

हलाल उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, शासन ने गठ‍ित की टीमें, दुकानों-शापिंग माल में करेंगी छापेमारी

रतन गुप्ता उप सम्पादक
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को डेयरी उत्पाद चीनी बेकरी उत्पाद पेपरमिंट ऑयल नमकीन खाने के लिए तैयार नमकीन और खाद्य तेल सहित खाद्य उत्पादों पर हलाल प्रमाणीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब शासन की ओर से इसकी जांच के ल‍िए टीमें भी गठ‍ित कर दी गई हैं। जो दुकानों और शॉप‍िग मॉल्‍स में जाकर छापेमारी करेंगी

हलाल उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, शासन ने गठ‍ित की टीमें, दुकानों-शापिंग माल में करेंगी छापेमारी
यूपी में हलाल उत्पादों की बिक्री प्रतिबंध
शासन द्वारा हलाल लिखे उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा और पुलिस विभाग की कई टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें शापिंग माल और दुकानों में छापेमारी करेंगी। अगर कोई दुकानदार इन उत्पादों की बिक्री करते मिला तो टीमें कारवाई करेंगी।
वहीं उत्पादों पर प्रतिबंध लगने के बाद पुराने लखनऊ समेत तमाम इलाकों में विक्रेता भूमिगत हो गए। दुकानों से आनन-फानन हलाल लिखी पर्फ्यूम, चीनी-चायपत्ती, डेयरी उत्पाद, तेल, नमकीन, टूथब्रश और टूथपेस्ट खाद्य तेल आदिहटा दिए गए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम के साथ पुलिस ऐसी दुकानों को चिन्हित करेगी जहां इन उत्पादों की बिक्री हो रही हो। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि पश्चिमी जोन में आठ टीमें बनाई गई हैं। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि शासन के आदेशों का पालन कराएं। प्रतिबंध उत्पादों की बिक्री किसी जगह न हो पाए।

बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर, किराना दुकान और शापिंग माल में इन उत्पादों की चेकिंग की जाएगी। खासकर उन इलाकों में जहां समुदाय विशेष के लोग रहते हैं। इसके लिए सभी चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply