भारतीय टको को नेपाल जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग नेपाल यातायात मजदूर संगठन की आन्दोलन घोषणा ,रक्सौल बार पर भारतीय टक रोके गये


रतन गुप्ता उप सम्पादक
भैरहवा ,रक्सौल , के बाडरो पर भारतीय टको को नेपाल जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग नेपाल में तेज हो गयी है । आज रक्सौल बार पर भारतीय टको को नेपाल जाने पर रोक लगा दिया है ।नेपाल में भारतीय टको से लूटपाट ,मारपीट ,टको का शीशा तोड़ना , डाईबरो को मारना अब आम बात हो गयी है । नेपाल के भैरहवा रक्सौल बार से बीरगंज में भारतीय टको का उत्पिडन शुरु हो गया । भारतीय टको को नेपाल में प्रवेश रोक दिया गया । नेपाल में आन्दोलन तेज कर दिया गया है ।

नेपाल में चलनेवाले भारतीय गाडी के विरुद्ध यातायात मजदूरों ने आन्दोलन घोषणा किया है । ट्रक चालकों की संगठन ‘नेपाल यातायात स्वतन्त्र मजदूर संगठन’ की ओर से यह आन्दोलन घोषित है । सोमबार एक कार्यक्रम आयोजना कर बताया गया कि नेपाल की राजमार्ग में भारतीय गाडी हाबी है, उनकी मनोमानी के कारण नेपाली ट्रक मजदूर समस्या में पड़ रहे हैं । यातायात मजदूरों ने कहा है कि आज मंगलबार से अनिश्चितकाल के लिए कोई भी ट्रक नहीं चलेगी ।
ट्रक मजदूरों का कहना है कि नेपाल में भारतीय बालबाहक गाडी प्रतिबंध लगाना चाहिए । उन लोगों का यह भी कहना है कि नेपाल के ट्राफिक पुलिस भी नेपाली यातायात मजदूरों को अनेक व्यवाधान पैदान करते हैं, लेकिन भारतीय गाडी निर्वाध रुप में चलती है । उन लोगों का कहना है कि वीरगंज महानगरपालिका, परवानीपुर गांवपालिका, जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका जैसे स्थानीय क्षेत्र में स्थानीय सरकार और ट्राफिक पुलिस का दादागिरी चलती है और अनावश्यक चन्दा आतंक मचा हुआ है ।
नेपाल यातायात मजदूर संगठन के अध्यक्ष नवराज कार्की ने कहा कि राजमार्ग में भारतीय मालबाहक ट्रक निर्वाध चलती है, लेकिन वही नेपाली ट्रक को रोका जाता है और चेकजांच के नाम में दुःख दिया जाता है ।

नेपाल में भारतीय टको के साथ हो रहे लूटपाट ,मारपीट , और भारतीय टको के का उत्पिडन बन्द नहीं हुआ तो टक चक्का जाम कर आन्दोलन किया जाये गा । जिसकी सारी जिम्मेदारी नेपाल सरकार की होगी ।आर के गुप्ता अध्यक्ष सोनौली ट्रान्सपोर्ट एन्ड किलरिग एजेन्ट एसोसियन, भारत नेपाल बार्डर सोनौली

Leave a Reply