भारतीय नागरिक दो किलो कोकीन के साथ त्रिभुवन एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के काठमान्डू त्रिभुवन एयरपोर्ट पर दोहा से हिमालयन एयरलाइन का विमान उतरा उस विमान से आया हिमान्चल प्रदेश का रहने वाला 32 बर्षीय किमरों सागी एयरपोर्ट पर उसके बैग की तलाशी हुआ तो 2 किलो कोकिन बरामद हुआ । बरामद कोकिन का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 4 करोड़ रुपया है । उसके पास भारतीय पास्पोट और अमेरिकन डालर मिले हैं और भारतीय नेपाली सीमा मिले हैं । कोकिन को काठमान्डू स्तिथ ठमेल में डिलेवरी देना था । नेपाल के नारकोटिक नियन्त्रण व्योरो के एस पी चक्रराम जोशी ने बताया की पकड़ा गया किमरों सागी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछा ताछ हो रही है नेपाल क्राईम ब्रांच के अधिकारी पूछ ताछ कर रहे हैं । भारतीय पुलिस अधिकारिओं से इसके बारे में जानकारी लिया जा रहा है ।

Leave a Reply