नेपाल से सोनौली बार्डर से चरस लेकर पहुंच गये कुल्हीई क्या कर रहे थे बाडर के अधिकारी 88 किलो चरस नेपाल से लाने के दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप सम्पादक

सोनौली बार्डर से 50करोड का चरस कुल्हीई पहुंच गया । भारत नेपाल बार्डर पर तैनाद भारी भरकर फौर्स जिसमें एसएसबी ,पुलिस ,कस्टम और खुफिया विभाग के लोग तैनाद है । घटना होने के बाद जानकारी होती है की सोनौली बार्डर से 20 किलोमीटर कुल्हीई पहुंच गया है चरस इस बरामदगी के कुछ लोगों को बचाने में लगे हैं । अधिकारी आप को बता दें के नेपाली चरस की तस्करी बर्षो से सोनौली बार्डर से हो रही है । सोनौली बार्डर पर ही पकड़े गये है ।

पकड़े गये तीनों लोगों के बारे में अभी मिडिया से पुलिस अधिकारी गोपनी बातों को छुपा रहे हैं । अभी किंग मेकर को पकड़ने की योजना बन रही है । भारत नेपाल बार्डर पर तैनाद सुरक्षा बिभाग जांच के घेरे में है ।
कोल्हुई पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी कर चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप को नेपाल से भारत लाने में सफल हो गये और कुल्हीई होकर चरस को इसे शामली पहुंचाना था। कार से 88.50 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस कार सहित चरस और गिरफ्तार आरोपियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कोल्हुई थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपियों चंद्रेश्वर निवासी मदनापुर थाना मदनापुर जनपद शांहजहांपुर, सोनू गुप्ता उर्फ रजत निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजधाट जनपद गोरखपुर, अर्जुन सिंह निवासी अधियारीबाग सूरजकुंड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में चरस की खेप को नेपाल से भारत लाने की फिराक में है और भारत के कुल्हीई पहुंच गया उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने कोल्हुई चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया । आप को बता दें की सोनौली बार्डर की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है । बाडर पर बड़े बड़े 22 आधुनिक कैमरे है भारी संख्या में एसएसबी हथियारों के साथ लैस है फिर भी तस्करी हो रही है ।

Leave a Reply